Argentina's players became rich, got Rs 347 crore

Fifa World Cup : मेस्सी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, विश्व चैंपियन को मिले इतने करोड़, सुनकर उड़ जाएंगे होश…

Fifa World Cup : मेस्सी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, विश्व चैंपियन को मिले इतने करोड़, Argentina's players became rich, got Rs 347 crore

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 05:51 AM IST, Published Date : December 19, 2022/5:50 am IST

लुसैल ।  अर्जेंटीना को 36 साल बाद विश्व कप दिलाकर अपना अधूरा सपना पूरा करने वाले लियोनेल मेस्सी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता जबकि सर्वाधिक गोल करने वाले फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे को गोल्डन बूट मिला । पहले मैच में सउदी अरब के हाथों मिली हार के बाद से शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुंचाने वाले और फाइनल में दो गोल करने वाले मेस्सी गोल्डन बॉल के हकदार बने । फाइनल मैच की सुबह पूरी दुनिया की जुबां पर एक ही सवाल था कि मेस्सी का सपना पूरा होगा या नहीं ।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल

अपेक्षाओं के भारी दबाव के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने वाले मेस्सी विश्व कप के हर ग्रुप मैच और नॉकआउट मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने । इसके साथ ही वह सर्वाधिक 26 विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए । फाइनल में दो पेनल्टी बचाने वाले अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्तिनेज को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का गोल्डन ग्लव्स पुरस्कार मिला । एंजो फर्नांडिज को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला । फ्रांस के 23 बरस के एमबाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक समेत आठ गोल किये जिससे वह गोल्डन बूट के हकदार बने ।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल

किस टीम के खाते में आए कितने पैसे-

विजेता अर्जेंटीना – 347 करोड़ रुपये
उपविजेता फ्रांस – 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल